वर्षों से सरपंच पद का सपना देखने वाले भयड़िया बने उपसरपंच

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था के तहत संपन्न ग्राम पंचायतों के चुनाव में सरपंच तथा पंचों के चुनाव के बाद उप सरपंच के चुनाव संपन्न हुए। आम्बुआ ग्राम पंचायत में आज संपन्न उपसरपंच चुनाव में जो की बहुत ही रोचक होकर कड़ी टक्कर के बाद 1 एक मत निरस्त होने के बाद एक मत से थानसिंह भयडिया ने जीत हासिल की।

आम्बुआ ग्राम पंचायत आज 25 जुलाई को सुबह से ही राजनीतिक गहमागहमी का बना हुआ था। ग्राम पंचायत में उप सरपंच पद के चुनाव संपन्न होने का इस चुनाव को संपन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी संतोष सोलंकी एवं सचिव बद्रीलाल भाबर पंचायत में उपस्थित रहे। उनके अनुसार चुनाव में 2 प्रत्याशी क्रमश: भरत कुमार माहेश्वरी तथा थानसिंह भयडिया के नामांकन के बाद मतदान कराया गया। जिसमें भरत माहेश्वरी को 9 मत प्राप्त हुए जबकि थानसिंह भयडिया को 10 मत प्राप्त हुए, 1 मत निरस्त  हो गया। इस तरह दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। विजय प्रत्याशी थानसिंह भयडिया जो कि विगत 15 वर्षों से सरपंच का चुनाव लड़ने के बावजूद सरपंच पद तो प्राप्त नहीं कर सके। मगर इस बार उन्होंने उप सरपंच का पद जरूर प्राप्त कर लिया। उन्हें सभी इष्ट मित्रों सहित सरपंच रमेश रावत ने जीत की बधाई दी। जीत के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी खुशी व्यक्त की।