रंगारंग गेर के साथ मनाई रंग पंचमी, बाल शिव भक्तों एवं महिला मंडल ने उड़ाया रंग

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

रंगों का त्यौहार रंग पंचमी का उल्लास आज आम्बुआ में दिनभर छाया रहा जिधर देखो उधर रंग गुलाल उड़ता नजर कहीं लाल पीला हरा केसरिया तो कहीं गुलाबी रंग सप्तरंगी छटा बिखेरता नजर आया युवा डीजे की धुन पर तो महिलाएं ढोल के स्वर पर नृत्य करते नजर आए भील सेना ने रंगारंग गैर निकली तो बाल शिव भक्त मंडल ने भोले के दरबार में जमकर रंग उड़ाया।

        होलिका दहन के पांचवें दिवस रंग पंचमी का रंगारंग कार्यक्रम आज आम्बुआ में रखा गया जहां पर सनातन हिंदू समाज के युवाओं ने जमकर रंग खेला तथा डीजे की धुन पर जमकर नाचे भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल के मार्गदर्शन में भी एक रंगारंग गैर कस्बे में निकाली जाकर रंग गुलाल उड़ाया गया महिला मंडल द्वारा शिवालय प्रांगण से ढोल पर नाचते रंग उड़ाते रंग खेला गया। वही बाल शिव भक्त मंडल के नन्हे मुन्ने भी सुबह से हाथों में रंग गुलाल तथा पिचकारी थामे तथा भोले के दरबार में जमकर रंग खेल तथा होली तथा आदिवासी लोकगीतों की धुन पर जमकर नृत्य किया सर्व हिंदू समाज के बैनर तले आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के पूर्व सभी को नास्ता कराया गया।

बाल शिव भक्त मंडल को रामायण सुंदरकांड मंडल द्वारा नास्ता, ठंडा पेय एवं बच्चों की मनपसंद कुल्फी खिलाई गई जिसमें बच्चे खुस नजर आए संपूर्ण कार्यक्रम गैर में पुलिस विभाग सक्रियता के साथ मुस्तेद दिखाई दिया कस्बे में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी सोमवार को शीतला सप्तमी पर रंग खेलने की परंपरा है मगर विगत वर्ष से बहुत कम ही रंग खेला जा रहा है शीतला माता पूजन के बाद होली का त्यौहार समाप्त होगा।