मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
शासन द्वारा जब भी कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी होता है उस पर तत्काल अमल कराया जाना सुनिश्चित होता है मगर देखने में आ रहा है कि प्रदेश शासन के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री के एवं जनहितैषी आदेश का पालन आम्बुआ में होता दिखाई नहीं दे रहा है आदेश का पालन कराने वाले न जाने कहा खोऐ हैं।
