आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर गेहूं खरीदी केन्द्र खुलने से किसानों में हर्ष

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित समिति पर बुधवार को समर्थन मूल्य गेहंू उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस संस्था का शुभारंभ अध्यक्ष कलमसिंह कलेश के द्वारा किया गया। मप्र शासन के किसानों को हित पहुंचाने की योजना अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं के माध्यम से किसानों से उनका गेहूं समर्थन मूल्य 1625 रूपये की दर से खरीदी प्रारम्भ की गई। संस्था के अध्यक्ष ने बताया की गेहू का समर्थन मूल्य 1625 रुपए प्रति क्विंटल रखी गई है व अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधक शेलेन्द्र राठौर, जगदीश उपाध्याय के साथ संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित था। चारभुजा मंदिर के पुजारी पंडित नारायण शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूजा सम्पन्न करवाई।