आगम विशारद बुद्ध पुत्र प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी के संत मंडल में हेमंत मुनिजी संदीपमुनिजी नवदीक्षित प्रशस्त मुनिजी का हुआ नगरागमन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आगम विशारद बुद्ध पुत्र प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी के संत मंडल में हेमंत मुनिजी संदीपमुनिजी नवदीक्षित प्रशस्त मुनिजी का हुआ नगरागमन हुआ। इस दौरान समाज जनों और नगर जनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संत भगवंतों की आगवानी की।मंगल प्रवेश में शामिल होने वाले सभी आगंतुकों के लिए संघ की और से नवकारसी की व्यवस्था भंडारी पेट्रोल पंप पर रखी गई थांदला रोड से जयकारों के नारों के साथ गुरु भगवन्तों का नगर प्रवेश हुआ और स्थानक भवन में मंगल प्रवेश हुआ। स्थानक भवन में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए प्रवर्तक पूज्य जिनेंद्रमुनिजी ने कहा कि मोक्ष मार्ग पर चलने वाली साधक आत्माओं को और परिवार में रहने वाले सदस्यों को गंभीर बनना चाहिए।परस्पर समभाव रखने और एक दूसरे की बातों को सहन करने से परिवार सुख शांति से चलता है। साधक आत्मा बहुत सारी बाते सुने देखे पर सभी देखी सुनी बातो को पचाये उगले नहींएऔर किस समय क्या बात कहना है यह ध्यान रखे तो उसका मोक्ष मार्ग सरल हो जाता है। संसार में गर्जी और दुखी लोग बहुत हे इसलिए धूर्त लोगो की दुकानदारी चल जाती है साधना के मार्ग पर चलते हुए संतो को संसार के कार्यो में माथा पच्ची नहीं करना चाहिए । धर्म सभा में संघ अध्यक्ष नरेंद्र कटकानी ने प्रवर्तक श्री के वर्ष 2018 के पेटलावद वर्षावास शेष काल में आपके प्रवा स आगमी समय में होने वाले अक्षय तृतीया वर्षीतप के पारणे और संभावित दीक्षा प्रसंग के लिए पेटलावद की विनती रखी ।बहू मंडल ने स्तवन की प्रस्तुति दी एसोहन चाणोदिया ने भी विचार रखेए।आप श्री के सानिध्य में 25 जनवरी की नव दीक्षित संत और महासती मंडल की बड़ी दीक्षा बामनिया में संपन्न होना है। आथित्य सत्कार का लाभ शेतान मल धुलचंद भंडारी परिवार ने लिया उक्त जानकारी संघ सचिव जितेन्द्र कटकानी ने दी संचालन राजेंद्र कटकानी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.