अभाविप ने कॉलेज में सीटों बढ़ाने हेतु सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिला केन्द्र पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित लगभग हजारों विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित एवं उन्हें शिक्षा से वंचित न रखा जाये इसलिए अभाविप ने सैकडों छात्रों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि जिले के केवल जिला केन्द्र पर स्थित महाविद्यालय में बीए में 600 से अधिक और एमए में 150 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गये है। छात्रो का भविष्य खराब न हो एवं छात्रो के हितों की रक्षा के लिये विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। साथ ही अभाविप ने जल्द से जल्द से सीटे बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि शासन ऐसा निर्णय ले जिससे हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित न रखा जाये। अन्यथा अभाविप विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिये उग्र आंदोलन को बाध्य होगी तथा इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। अभाविप के जिला संगठन मंत्री कृष्णा अजनारे ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है और शिक्षा पाना विद्यार्थियों का संवैधानिक अधिकार भी है। यदि शासन के द्वारा इन विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित रखा जाता है तो यह उनके शिक्षा के अधिकार का हनन है और यह संविधान से प्राप्त शिक्षा के अधिकार की अवहेलना है। कादुसिंह डुडवे विभाग सहसयोजक ने विद्यार्थियों को यह अश्वासन दिया की यदि छात्रो को उनके अधिकार से दूर रखा गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन का वाचन जिला सयोजक सुरेश मंडलोई ने किया और कहा कि हम छात्रों के हितों की लड़ाई में अंतिम लड़ाई तक साथ खड़े रहेंगे। ज्ञापन देते समय दीपक कवछे, ओंकार चौहान, मगन चौहान, कीर्तन कलेश, देवेन्द्र भूरा, दिनेश, जुवानसिंह, रुपेश, संतोष, सुभान पचाया आदि अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे।