अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली संकट को लेकर कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर। मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे गुरुवार को अलीराजपुर जिले मे बिजली संकट, अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली के भारी भरकम बिलो को लेकर बिजली विभाग कार्यालय के सामने विरोधस्वरुप धरना-प्रदर्षन कर जमकर नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल मप्र के नाम एक ज्ञापन बिजली विभाग अधिकारी कलम तडवाल को सौंपा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेष पटेल, जिला कांग्रेस प्रभारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। 

बिजली संकट का समाधान नही हुआ तो करेंगे आंदोलन 

इसके पुर्व कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा हुए, यहां से वाहन के माध्यम से बिजली विभाग कार्यालय पहुंचे। इस दोरान कांग्रेसी नेताओ व कार्यकर्ताओ ने धरना-प्रदर्षन कर बिजली विभाग ओर प्रदेष की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारैबाजी की। कांग्रेसी नेताओ ने बिजली विभाग अधिकारी श्री तडवाल का ज्ञापन सौपा। सोपे गए ज्ञापन मे बताया कि भाजपा सरकार के राज मे इन दिनो अलीराजपुर जिले में बिजली प्रदाय का भंयकर संकट छाया हुआ है। चारों ओर त्राहि-त्राहि की स्थिति है, सैकडों गांवों में बिजली गुल रहने से पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है, कृषि उत्पादन के क्षेत्र में भंयकर संकट उत्पन्न हो गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो सहित ग्रामीण किसान वर्ग को तकलीफों का सामना करना पड रहा है। विडम्बना तो यह है कि बिजली संकट के बाद भी गरीबों एवं किसानों को बिजली के भारी भरकम बिल भेजे जा रहे है। भाजपा सरकार ओर उनके नौकरषाह इस ज्वलंज समस्या की जरा भी सुध बुध नही ले रहे है। वर्तमान में जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भयंकर अघोषित कटौती हो रही है, इसकी वजह सेे पेयजल की समस्या आ रही है। वर्तमान में करोनाकाल के बाद शादी समारोह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हैं। गर्मी के कारण पशुओं को पानी पीने की समस्या आ रही है। विभाग की ओर से थ्री फेस की लाइने बंद है। वर्तमान में घरों के बिजली बिल खपत से ज्यादा मात्रा में आ रहे हैं, विभाग में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पाती है। जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग का षिकायती दुरभाष पिछले कई माह से बंद पडा हुआ है, अब ऐसे मे आमजनो को षिकायत करने मे परेशानी आ रही है। उल्लैखनिय हे कि कोरोनाकाल में बिजली के बिलों की राशि ज्यादा आने से कई उपभोक्ता बिल की राशि जमा नहीं कर पाए थे, शासन द्वारा बिलों की राशि माफ कर दी गई थी। बाद में समाधान योजना के अंतर्गत उनसे बिल की राशि 60 परसेंट तक जमा कराई गई। वर्तमान में शासन ने पुनर्विचार कर उक्त राशि का समायोजन करने का निर्णय लिया है। उक्त सुविधा का लाभ ग्रामीणजन में सूचना के अभाव में समायोजन नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणजन को सुविधा मिल सके इस हेतु उचित प्रयास करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का अधिक लोड आने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की समस्या आती हे। सर्वे करवाकर लोड अनुसार ट्रांसफार्मर लगाएं जाने की की त्वरीत कार्यवाही होना चाहिए। विद्युत ट्रांसफार्मर एवं लाइन विस्तार नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1174 मकान एक बत्ती कनेक्शन से वंचित है। जिसकी सूची पूर्व में जिला प्रषासन एवं विभाग को अलीराजपुर विधायक पटेल द्वारा दी जा चुकी है। किंतु आज दिनांक तक सूची अनुसार काम नहीं हो पा रहा है, जबकि भाजपा की सरकार द्वारा संपूर्ण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक फाइट कर दिया, ऐसा दर्शाया गया है, किंतु धरातल परिस्थिति बहुत ही खराब है। कांग्रेसी नेताओ ने अलीराजपुर जिले में व्याप्त बिजली संकट, वाल्टेज समस्या एवं अघोषित बिजली कटौत्री को बंद करवाने एवं बिजली से संबंधित उपरोक्त उल्लेखित समस्याओं का त्वरीत निराकरण करने की मांग की है। कांग्रेसी नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अलीराजुपर जिले मे बिजली संकट एवं अघोषित बिजली कटौती बंद नही हुई तो जिला कांग्रेस आमजनो को लेकर आगामी दिनो मे जिलेभर मे आंदोलन करेंगी। 

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ब्लाँक कांग्रेस अलीराजपुर अध्यक्ष केलाष चोहान, ब्लाॅक कांग्रेस आजाद नगर अध्यक्ष लईक शेख, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेद्र टवली, युवा विधानसभा कांगे्रस अध्यक्ष तरुण मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, कांग्रेसी नेता सुरेश सारडा, मुकेश गुप्ता, हिंगा सौलिया, धनसिंह चोहान, जितु देवडा, ईरफान मंसुरी, लिमजी भाई, बापू भाई फाटा, मुकेश ओखडिया, खुमला भाई, मुकाम भाई, निलेश चोहान सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.