Top

 हनुमान जन्मोत्सव पर हुए महाप्रसादी-भंडारे का आयोजन

0

जितेंद्र वाणी(राज), नानपुर
नानपुर में आज हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें नानपुर खेड़ापति हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा रखा गया था। वही सेजगांव, राजावट, मोही में भी धार्मिक आयोजन हुए। सबसे बड़ी बात यह रही कि अलीराजपुर के बीचोबीच बस मयाला गांव में भंडारा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सैकड़ों बालिकाओं ग्रामीणों ने इसका प्रसाद एवं भंडारे का लाभ लिया। बताया जाता है कि इस मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार यहां भंडारा रखा जाता है जिससे आसपास क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना देता है। कई ग्रामीणों ने आज के दिन मयाला मंदिर पर दाग में मांस का सेवन न करने का भी संकल्प लिया। वही रविवार से इस मंदिर से गांव को सुख शांति और समृद्धि की कामना लेकर आते हैं, भंडारे में कुछ ऐसी आस्था है जो भी है जो गांव वाले पूरे ग्राम में से अनाज इकठा करते हैं वह उससे भंडार करते है वह आसपास से पूरे जिले के लोग इस भंडारे में आते हैं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.