विधायक पटेल ने नवीन शासकीय माध्यमिक शाला भवन का किया लोकार्पण, बच्चों को शत फीसदी अंक अर्जित करने का दिलाया संकल्प

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

आदिवासी बाहुल्य इस पिछड़ें जिले में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं में शिक्षा को लेकर बेहद ललक दिखाई देती है। कुछ ऐसे नए उदाहरण भी सामने दृष्टिगत हुए है, जहां छात्रो ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा में नए कार्तिमान रच दिए है। मप्र सरकार आदिवासी बाहुल्य एवं पिछड़ें जिले मे शिक्षा की बेहतरी को लेकर प्रयासरत हे ओर आने वाले दिनो मे जिले मे शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता के परिणाम देखने को मिलेंगे। मुझे पूरा विश्वास है की आगामी समय मे मप्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रोत्साहनमूलक कार्यों से छात्र शिक्षा में बेहतर कार्य सम्पन्न हो पाएंगे। उपरोक्त बाते क्षेत्रिय विधानसभा मुकेश पटेल ने सोमवार को ग्राम हरसवाट की नवीन शासकीय माध्यमिक शाला भवन बाउन्ड्रीवाल बालक एवं बालिका शोचालय निर्माण के लाकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम मे विधायक पटेल ने स्कुली बच्चो के स्वलपहार के लिए दो हजार रुपए की राशी भी प्रदान की।
शाला परिषर मे पोधारोपण किया गया
सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्मित उक्त नवीन शाला की लागत 30.81 लाख रुपए हे ओर इसकी निर्माण एजंेसी ग्रामिण यांत्रिकी सेवा संभाग अलीराजपुर है। इस दोरान विधायक श्री पटेल ने छात्रो को शासन द्धारा निशुल्क पुस्तके वितरित किया। उन्होने नवीन शाला भवन का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम मे विधायक पटेल ने उपस्थित छात्राओ से परिक्षाओ मे पढाई ओर रिज्ल्ट को लेकर शत-प्रतिशत परिणाम देने का संकल्प भी दिलाया। पश्चात विधायक श्री पटेल एवं स्कुल स्टाफ ने शाला परिषर मे पोधारोपण भी किया। कार्यक्रम के बाद विधायक पटेल स्वयं बालिकाओं के मध्य गए एवं उनसे समस्याओं तथा सुझाव प्राप्त कर समस्याओ को हल करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम मे विधायक पटेल द्धारा शाला के वरिष्ठ अध्यापक नासिर पठान एवं ग्रामिणजनो का हार-फुल मालाओ सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ सरस्वती पूजन विधायक द्वारा ग्राम के वरिष्ठजनो द्वारा करवाया गया। स्कुल की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठोर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामिण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री झाणिया, युवा नेता बापु पटेल, ग्राम सरपंच रुमालसिंह, खारकुंआ सरपंच केलाश भाई, चतरसिंह, सोनु वर्मा, राजु चोहान, बहादुर भाई, छगन भगत, लालु भाई, प्रकाश भाई, किशन भाई, लक्ष्मणी प्रार्चाय गिरधर ठाकरे, हरसवाट स्कुल प्रार्चाय एवं शिक्षक-शिक्षिकाए, छात्र सहित बडी संख्या मे ग्रामिणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी अविनाश वाघेला ने किया एवं आभार स्कुल प्रार्चाय ने माना।

)