रोटरी क्लब अपना संस्थान ने कोरोना योद्धा का किया सम्मान

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर। मेघनगर ब्लॉक में कोरोना के खिलाफ अपनी सबसे मुश्किल जंग कोरोना योद्धाओं के मजबूत इरादे की वजह से ही लड़ता आ रहा है। मेघनगर ब्लॉक के 10 शासकीय विभागों में कार्यरत हजारों हीरो अपने परिवार की चिंता ना करते हुए दिन-रात बस झाबुआ जिले के साथ मेघनगर ब्लाक को सुरक्षित बनाने में जुटे हुए है। भले ही इन इनमें से कई शासकीय विभागों के कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का शिकार होना पड़ा है। लेकिन कोरोना इनके हौसलों को पस्त नहीं कर पाया है।अपने योद्धाओं का जोश, जुनून और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के समर्पण का तहेदिल से शुक्रिया और सम्मान देने के लिए रोटरी क्लब अपना द्वारा कोरोना योद्धाओं में अनुविभागीय राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय मेघनगर, पुलिस थाना मेघनगर, स्वास्थ्य विभाग मेघनगर, जनपद पंचायत मेघनगर, जिला चिकित्सालय झाबुआ, नगर परिषद मेघनगर, ग्राम पंचायत रंभापुर, पुलिस चौकी रंभापुर, उप स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर उक्त विभागों को कोरोनावायरस रोकथाम के लिए रोटरी अलंकरण से सम्मानित किया गया।

गरिमामय आयोजन में कोरोना योद्धा विभागो का हुआ सम्मान
नगर के एक निजी होटल में रविवार को रोटरी क्लब अपना के तत्वाधान में कोरोना योद्धा विभागों का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रुप अतिथि एसडीएम एलएन गर्ग, तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी बीएल मीणा, सब इंस्पेक्टर हीरालाल मालीवाड, जिला स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 प्रभारी सावन सिंह चौहान, स्वास्थ्य विभाग मेघनगर सीबीएम डॉ सेलक्सी वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ विरेन्द्र सिंह रावत, नायब तहसीलदार अजय सिंह चौहान, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर, ग्राम पंचायत रंभापुर सरपंच बाबू सिह निनामा, पुलिस चौकी रंभापुर हरि सिंह चूंडावत, उप स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर डॉ जामु सिंह सहलोत, रोटरी क्लब अपना अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी रोटरी क्लब अपना संचालक भरत मिस्त्री, मांगीलाल नायक के गरिमा आतिथिय उपस्थिति में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात कॉल टू ऑर्डर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राकाए चतुर विद मंथ का वाचन सचिव राजेश भंडारी एवं स्वागत भाषण भरत मिस्त्री द्वारा किया गया। आयोजन में रंभापुर की स्वर्गीय सरस्वती बाई राका की स्मृति में दी गई रोटरी क्लब अपना को ऑटोमेटिक स्वचालित ऑक्सीजन मशीन का विमोचन व अन्य रोटरी स्वास्थ्य उपकरणों का भी विमोचन किया गया।

विशेष वक्ताओं के उद्बोधन में मिला मार्गदर्शन
आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में जीवन ज्योति के संचालक फादर पीए थॉमस, समाजसेवी बहादुर सिंह हाडा, समाज सेवी पुरुषोत्तम प्रजापत, समाज सेवी, अमर सिंह नायक, गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष राजू धानक, समाजसेवी सलीम शेरानी, समाजसेवी प्रकाश भंडारी एवं दशरथ क_ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे व संबोधित भी किया। उक्त आयोजन में तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान ने रोटरी क्लब द्वारा कोविड-19 रोकथाम में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। एसण्डीण्एमण्एलण्एन गर्ग ने भी रोटरी क्लब के किए जा रहे मानव सेवा कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर आगामी सेवा के कार्य करने की बात कही। रोटरी क्लब अपना की मांग गर्ग ने रोटरी निशुल्क लाइब्रेरी एवं निशुल्क रोटरी स्वास्थ उपकरण भवन की बात पर भी विचार व्यक्त किए। उक्त आयोजन में समस्त रोटेरियन, पत्रकार बंधु एवं समाजसेवीगण, रोटरी मातृ शक्ति क्लब, रोटरेक्ट क्लब, इंटरेक्ट क्लब उपस्थित रहे। मंच का संचालन निलेश भानपुरिया ने किया आभार रोटरी क्लब अपना के मांगीलाल नायक ने माना।़़