राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में  श्वेता तोमर ने गोल्ड मेडल एवं तुषार तोमर ने जीता सिल्वर मेडल

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
========================

राज्य स्तरीय कराते चैम्पियनशिप का आयोजन जबलपुर में 31 मई से 2 जून 2019 तक किया गया। जिसमे अलीराजपुर कराते खिलाडीयो ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल सहित जिले को दो मेडल जीता कर गौरवान्वित किया। जिला करते एसोसिएशन के सचिव भंगूससिंह तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता में श्वेता तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय काई प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। जिले की एक मात्र कराते खिलाड़ी काई राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। इस अवसर पर म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के राज्य कराते प्रमुख राजेंद्रसिंह तोमर एवं जबलपुर संभागीय खेल अधिकारी बी.के. राजपूत ने सम्मानित किया। साथ ही तुषार तोमर ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। अन्य खिलाडीयो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी सभी रेफ्रिज एवं अधिकारियों ने प्रशंसा की। श्वेता तोमर का राष्ट्रीय काई प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर अलीराजपुर के क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, जिला कराते एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सेन, कलेक्टर शमीम उद्दीन, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा, एसोसिएशन सदस्य बेथालाल ओहरिया, रितेश मिश्रा, कोच प्रदीप कनाडे, गुलाबी तोमर, दीपसिंह मोरी, सुषमा मिश्रा , शीला ओहरिया तथा परिवार जनों ने बधाई दी।

)