महिला महावारी स्वच्छता दिवस पर रैली आयोजित

- Advertisement -

अजय मोदी @ वालपुर
आसरा लोक कल्याण समिति देवास के द्वारा 28 मई 2019 को वालपुर पंचायत भवन में महिला महावारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के तत्पश्चात सभी का परिचय सत्र लिया गया । रैली के माध्यम से महावारी स्वच्छता पर ग्रामीण जनों को जागरुक किया गया। नूतन सोलंकी काउंसलर मैडम द्वारा आर के एस के प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी गई , मास्टर ट्रेनर सनी चौहान द्वारा माहवारी स्वच्छता पर कार्यक्रम क्यों सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल व इसे नष्ट करना ,अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न पर चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर प्रवीण निगवाल द्वारा आर के एस के प्रोग्राम के छह मुद्दों तथा तीन उद्देश्य पर चर्चा की गई व किशोरी लड़कियों द्वारा माहवारी संबंधी प्रश्न पूछे गए जिनके जवाब भी दिए गए। कार्यक्रम में महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक सांता बामनिया ,महिला बाल विकास सेक्टर वालपुर की अनिता जाधव, एन आर एल एम से कन्हैया लाल सोलंकी तथा प्रत्येक आशा साथी,साथिया, ब्रिगेड सदस्य, काउंसलर ,ग्राम के मंत्री एवं सरपंच महोदय ग्रामीण सदस्य उपस्थित रहे।

 

)