Top

मप्र शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के आह्वान पर स्थानीय संघ ने मांगों को लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी क्रिस्टीना डोडियार को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक अध्यक्ष संजय कुमार धानक ने बताया की  शिक्षको के लंबित सातवें वेतनमान के एरियर  की  द्वितीय  किश्त राशि, आवास भत्ता की राशि,  2 एवं 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की एरियर राशि को जीपीएफ में जमा,  अध्यापक संवर्ग का छठवाँ वेतनमान का एरियर की राशि का भुगतान, फार्म नंबर 16 अतिशीघ्र जारी करना, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वेतनमान पाने वाले शेष कर्मचारियों की एरियर संबंधी मांगो का  ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश  शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार धानक, संकुल प्राचार्य एमसी  गुप्ता, तहसील अध्यक्ष जयेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हक खान, राजेंद मेलावत, सुभाष डामोर, देवेंद्र राठौर, विजय पोरवाल , थामस चरपोटा, प्रभु कटारा अशोक कारीगर , श्रीकांत शुक्ला, हितेश पटेल,  स्वर्णकार जी,कमलेश सक्सेना, पींटू भट्ट सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.