भाजपा नेता पुत्र की पिटाई के बाद अलीराजपुर मे तनाव, नगर बंद हुआ

1

अलीराजपुर आजतक डेस्क ॥ बुधवार को अलीराजपुर की सुबह ही तनाव से शुरु हो गई दरअसल भाजपा नेता दशरथ चंदेल के युवा पुत्र सुधांशु चंदेल किसी काम से बाहर निकलकर जा रहे थे तभी कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के करीब दर्जन युवकों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया । सुधांशु को गंभीर हाल मे जिला चिकित्सालय ले जाया गया ।

सुधांशु पर हमले की खबर से पूरे शहर मे तनाव फैल गया ओर धीरे धीरे लोग इकठ्ठा होने लगे । इसी बीच जिले भर से भारी पुलिस बल अलीराजपुर बुला लिया गया । समाचार लिखे जाने तक अलीराजपुर नगर तनाव के चलते बंद है ओर पुलिस पूरे नगर में गश्त कर रही है । IMG-20150401-WA0096IMG-20150401-WA0085

1 Comment
  1. pradeep kshirsagar says

    सबसे तेज !

Leave A Reply

Your email address will not be published.