इरशाद खान, बरझर
बरझर में मुस्लिम समाज ने सोमवार को ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार हषोल्लास के साथ मनाया सुभा मुस्लिम समाज के लोग व बच्चे जामा मस्जिद मे एकत्रित हुए यहां से धारमिक नारों के साथ जुलुस की शुरुआत हुई समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में समाज के युवा व बच्चे हाथों में धार्मिक अलम व नारे लगाते हुए चल रहे थे जुलुस प्रजापत मोहल्ला निम चोक सोहरा मस्जिद व पंचाल मोहल्ले से होता हुआ पुन जामा मस्जिद पोहचा जहां पर मौलाना इकराम रजा ने फातेहा पड कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी व बच्चो में तबरुक तसकिम की गई जुलुस में सदर हबीब खान हाजी लियाकत खान सरदार खान मोहम्मद खान इनायत खान मौलाना इकराम रजा सेहजाद खान आजाद खान नुरू खा जमा खा सलिम खान व बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
