निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प में मेडीटोप हास्पिटल के चिकित्सक मरीजो का चेकअप कर देंगे निशुल्क दवाई

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
========
आलीराजपुर में मेडीटेप हास्पिटल छोटा उदयपुर, जागरूक नागरिक मंच आलीराजपुर एवं राठौड़ समाज आलीराजपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क हेल्थ चेकअप केंप का आयोजन रविवार को स्थानीय एमजी रोड़ स्थित वल्लभ भवन में आयोजित किया जाएगा। इस हेल्थ चेकअप केंप में मेडीटेप हास्पिटल के चिकित्सक कई बिमारियों का चेकअप कर मरीजो को दवाई का वितरण करेंगे। उक्त केंप सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगा जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। जागरूक नागरिक मंच के संयोजक विक्रम सेन ने मरीजों से उक्त केंप का लाभ लेने की अपील की है।
जागरूक नागरिक मंच के विक्रम सेन, किशन राठौड़, राजू भाई मोदी, अशोक ओझा, आशुतोष पंचोली, आशीष अगाल, गिरीराज मोदी व अभिषेक गेहलोद ने इस आयोजन में अधिक से अधिक जन को लाभ लेने के लिये आग्रह किया है। मीडिया प्रभारी गिरिराज मोदी ने बताया कि कई बिमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए रविवार को वल्लभ भवन में केंप का आयोजन किया गया है। जिसमें गुजरात के छोटा उदयपुर स्थित मेडीटेप हॉस्पिटल के चिकित्सक अपनी सेवाए देंगे।

*इन बिमारियों का होगा चेकअप*
————————————
केम्प में डेंगु, मलेरिया, खांसी, उल्टी, दस्त, डायबिटीज, थायरोईड, कमर दर्द, जोड़ो के दर्द, फेक्चर, जाइंट रिप्लेसमेंटस, पिताशय की पथरी का आपरेशन, पैशाब की थैली की पथरी का आपरेशन, पाइल्स, हार्निया का आपरेशन, मिर्गी खेच आना, दिमाग पर बुखार का चढ़ जाना, हार्मोन व महामारी, बच्चेदानी, नलो व अंडेदानी का आपरेशन, बच्चों के पोलिया का उपचार, टाईफाइड, मलेरिया, ब्रैन टयुमर, सेरेब्रल पाल्सी का उपचार, स्लिप डिस्क, ब्रेन हेमरेज, स्ट्रौक, नार्मल, सिजेरियन डिलीवरी के आपरेशन , प्रोस्टेड के केंसर का उपचार, मूत्रनली मे रूकावट जैसी अन्य बिमारियों का चेकअप किया जाएगा।

*ये चिकित्सक देंगे सेवा*
———————————–
मंच के सदस्यों ने बताया कि केंप में जनरल विशेषज्ञ डॉ. रामेश पटेल, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. कुशल परीख, सर्जरी विशेष डॉ. मीलीन पाटील, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश सोसा, दिमाग के विशेषज्ञ डॉ. मोलिक पंचाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित राठवा और पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ अमित दोशी अपनी सेवाए देंगे।

)