नानपुर मे आयोजित हुई ” नेत्रदान ” पर कार्यशाला

0

अलीराजपुर live के लिऐ नानपुर से जितेंद्र वाणी

 

संबोधन देते कलेक्टर
संबोधन देते कलेक्टर

IMG-20160106-WA0020

अलीराजपुर जिले के ” नानपुर” मे आज दोपहर ” नेत्रदान ” विषय पर एक कार्यशाला शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय परिसर मे ” सांई सेवा समिती नानपुर” के तत्वावधान मे आयोजित की गई जिसमे कलेक्टर शेखर वर्मा मुख्य अतिथि थे तो गायत्री शक्तिपीठ के डा शिवनारायण सक्सैना विशिष्ट अतिथि  के रुप मे मौजूद थे । इस अवसर परि उपस्थित समुदाय  को संबोधित करते हुऐ कलेक्टर शेखर वर्मा ने कहा कि हमे ” जीते जी रक्तदान ओर मौत के बाद ” नेत्रदान ” की अवधारणा को जनजागरुकता के रुप मे आगे बढाना होगा . कलेक्टर ने कहा कि साई सेवा समिति अच्छा काम कर रही है तथा अब हर महीने ऐसे स्वास्थ कैंप की आवश्यकता है जिसमे असहाय लोगो को सुविधा मिल सके । इसके पहले डा सक्सैना ने कॉर्निया की भूमिका के साथ साथ अभी तक हुऐ नेत्रदान के बारे मे बताया तथा अपील की कि बच्चो के कॉर्निया  दान मिल सके इसके लिए प्रोत्साहन की आवश्यकता है क्योकि वयस्क  व्यक्ति का कॉर्निया वयस्क को ही मिल पाता है । इसके पूव॔ अतिथियो कार स्वागत किया गया । इस अवसर पर साई सेवा समिति से जुडे सदस्य भी मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.