तहसील भवन निर्माण का कार्य टप्पा तहसील भवन निर्माण का कार्य कांग्रेसियों ने रोका

- Advertisement -

रक्षित मोदी, छकतला
शनिवार को ग्राम छकतला में निर्माणाधीन टप्पा तहसील भवन का भूमिपूजन विधायक मुकेश पटेल द्वारा किया जाना था परंतु छकतला के स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा विधायक को गलत जानकारी देकर के कार्य को रोका दिया गया। गौरतलब है कि गत वर्ष 3 जनवरी 2018 को में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छकतला को टप्पा तहसील बनाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले छकतला के सभी कार्यकर्ताओं ने हजारों की तादात में यह मांग की थी और मुख्यमंत्री ने छकतला को तहसील बनाया जाने की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री ने छकतला को टप्पा तहसील के रूप में स्वीकृति प्रदान करवाई गई किंतु भवन की उपलब्धता नहीं होने के कारण यह कार्य ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में चल रहा था। इसके बाद मांग के आधार पर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, पिछले कई महीनों से स्वीकृत होकर के और शासन ने यह जमीन टप्पा तहसील भवन निर्माण के लिए आवंटित की थी किन्तु आज इनके द्वारा यह कहकर के इस काम को रोका गया कि हम फिर से भूमिपूजन करेंगे, जबकि यह कार्य पहले शुरू हो चुका था लेकिन आज रोकने का मुख्य कारण सिर्फ इतना है किए इस काम को रोक कर के किसी अन्य जगह इसका निर्माण कराएं ताकि इनकी राजनीतिक रोटियां सेक सके। इस प्रकार पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई है जमीन के अभाव में अस्पताल जो छकतला में बनाए जाना था वह भी जमीन के अभाव में बखतगढ शिफ्ट किया गया था। वर्तमान हाईस्कूल हेतु भी जमीन के अभाव में कहीं और शिफ्ट हो जाती परंतु यहां के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय ढेडूसिंह ठकराला का ने अपनी निजी भूमि देकर के विद्यालय बनवाया था और यही बात अगर पुन: दोहराई गयी तो फिर से तहसील भवन शिफ्ट करके अन्य स्थान पर बनाया जा सकता है जो परेशानी का सबब है।। वहीं विधायक मुकेश पटेल से पुछा गया तो उन्होंने बताया के जहां निर्माण कार्य है वह जमीन भीतर ज्यादा है और इसके लिए दूसरी भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य करेंगे। वही छकतला के सरपंच से पूछा गया तो उन्होने बताया के जहा निर्माण कार्य हो रहा है वहा बाय पास रोड जा रहा है लोगो को कोई दिक्कत नहीं होगी।
)