जिले के पर्यवेक्षक रवि जोशी ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत, कार्यकर्ता संगठित होकर कांग्रेस को मजबूत कर सभी चुनाव जीते

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आगामी चुनाव जो कि जोबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के रूप में होना है उसकी तैयारी बूथ स्तर पर होगी ।तभी हम जीत हासिल कर सकेंगे इस बार संगठित होकर चुनाव लड़ना होगा , कार्यकर्ताओं को यह समझना होगा कि उन्हें आगामी समय में पंचायत स्तर से लेकर आगे के सभी चुनाव जीतना है।
उक्त विचार आज आम्बुआ में कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र जोबट की विधायक कलावती भूरिया के निर्धन से रिक्त हुई सीट पर होने जा रहे ।उपचुनाव की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए खरगोन क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक तथा अलीराजपुर जिले पर्यवेक्षक  रवि जोशी ने व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होना जरूरी है।
बूथ स्तर तक हम कार्यकर्ताओं को लगाएं तथा पूर्ण मन से कार्य करें मैं यहां टिकट बांटने नहीं आया हूं टिकट मांगने का अधिकार सभी को है मिलेगा किसी एक को , जिसे मिले उसे पूरा सहयोग कर पार्टी को जीत दिलाने हेतु सभी संकल्प लें ।कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री अजमेर सिंह रावत ने दिया उन्होंने क्षेत्रीय भाषा में ग्रामीण कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इनके बाद अमान पठान , भुरू अजनार, कमरू अजनार ,हरीश भाबर ,ज्ञानसिंग मुजाल्दा ,दीपक भूरिया ,मोनू बाबा ,विशाल रावत सुलोचना रावत (पूर्व विधायक) के बाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री महेश पटेल ने अपने उदबोधन में स्व कलावती भूरिया के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके अधूरे रह गए कार्यों को पूर्ण करने हेतु कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने का आव्हान किया अलीराजपुर विधायक  मुकेश पटेल ने कहां की जोबट विधानसभा क्षेत्र को अनाथ न समझे, मैं तथा जिला अध्यक्ष  महेश पटेल और पूरा पटेल परिवार जोबट विधानसभा के नागरिकों के साथ है हम विकास रुकने नहीं देंगे कार्यक्रम के प्रारंभ में  रवि जोशी का साफा ,झुलडी पहनाकर तथा तीर कमान भेटकर महेश पटेल  मुकेश पटेल तथा दीपक भूरिया ने परंपरागत तरीके से स्वागत किया विकासखंड जोबट ,उदयगढ़ ,आजाद नगर ,कट्ठीवाड़ा तथा अलीराजपुर से आए ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने हार मालाओं से  जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सेवादल अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ,पारसी बारिया नारायण भाई ,डॉक्टर राजेंद्र सिंह राठौर ,लइक मोहम्मद ,कमल सिंह कनेश, सवैसिंह तोमर, महेन्द्रसिंह रावत, रमेश भाई, मोगली खान, अनिल डावर आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  ओम प्रकाश राठौड़ ने किया।