जनश्रुति पोर्टल में दर्ज शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें

- Advertisement -

20150819_130025अलीराजपुर। कलेक्टर शेखर वर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्टर सभा कक्ष मे जनश्रुुति पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारीएसपीएस चोहान, एसडीएम शारदा चोहान, एसडीएम रंजना मुजाल्दे, तहसीलदार आरएस खतेड़िया, तहसीलदार देवकंुवर सोलंकी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डामोर, सहायक जिला कोषालय अधिकारी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

पटवारी क्षेत्र में सक्रिय रहे
कलेक्टर वर्मा ने समस्त सम्बधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व के मैदानी अमले द्वारा आमजन के राजस्व संबंधी कार्याे का निराकरण समय पर करने में रूचि नहीं ली जा रही है। जनश्रुति पोर्टल पर लगातार राजस्व संबंधी शिकायत बढती जा रही है, जिनका निराकरण तुरंत किया जाए। पटवारी क्षेत्र में सक्रिय रहे। समस्त पटवारियों को सख्त निर्देश दिए जाए कि उनके क्षेत्र में किसी भी आपदा या आकस्मिक घटना-दुघर््ाटना की जानकारी तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराए। हाट बाजार मे राजस्व अधिकारी अपने मैदानी अमले के साथ अनिवार्यतः मौजूद रहे।
निराश्रित वृद्धजन को पेंशन का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें
कलेक्टर वर्मा ने समस्त सम्बधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्रकरण को अ-कारण लंबित न रहे। जिले मे कोई भी पा़त्र व्यक्ति शासन की हितग्राही मूलक योजना से वंचित न रहे। अपने-अपने क्षेत्र में निराश्रित वृद्धजन जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उनका चिन्हांकन किया जाकर शासन की योजनान्तर्गत 150 रूपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत यदि 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वृद्धजन बीपीएल परिवार की श्रेणी अंतर्गत नहीं आते हो तो भी उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है।
न्यायालयों में जवाब दावा समय पर प्रस्तुत करें
कलेक्टर वर्मा ने सम्बधित अधिकारी को निर्देश दिए कि विभिन्न न्यायालयों में शासन से संबंधित प्रकरणों की पैरवी हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारी न्यायालयों में जवाब दावा समय पर प्रस्तुत करें। प्रकरणों की प्रगति से लगातार अवगत होते रहे। प्रकरणों में न्यायालयों द्वारा जारी निर्णयों से जिला कार्यालय को अनिवार्यतः अवगत कराएं।