चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 7 माह से वेतन नहीं, रोजी-रोटी का संकट, सौंंपा ज्ञापन

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 7 माह से वेतन नहीं मिला अब कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने ज्ञापन में बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार हमें नियमितीकरण होने के बाद भी बड़े हुए वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना था कि हमारे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है हमने कई बार वरिष्ठ अधिकारी हो इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शासन ने हमें 2016 से नियमितीकरण होने के बाद आज तक हमें एरियर की किश्त अभी तक नहीं मिली न ही बढ़ा हुआ वेतनमान मिला। अब कैसे हमारे घर बार चलाएं चतुर श्रेणी कर्मचारी रायपुरिया हायर सेकडंरी स्कूल के बालक छात्रावास के चौकीदार अमरसिंह वसुनिया, रसोईन शांति बाई वसुनिया, साधना राठौर, प्रत्यय बापू भुरिया, गणेश राठौर इन कर्मचारियों ने कलेक्टर मांग की है कि हमारे साथ न्याय किया जाए । हमें वेतनमान दिलाया जाए हमें नियमित वेतन व एरियर का भुगतान कराने का कष्ट करें। पेटलावद विकासखंड के रायपुरिया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उनका कहना था कि बाकी सभी दूर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नियमित वेतन मिलता है लेकिन हमारे साथ हमेशा यही रवैया रहता है

)