ग्राम पंचायत की उदासीनता से बारिश के मौसम में पेयजल की किल्लत से जूझने को मजबूर हुए शहरवासी

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश से लोग भयभीत होकर घरों की छतों पर चढ़ गए गए थे। वही दूसरी ओर कई दिनों से ग्राम में करोड़ों रूपये से संचालित फ्लोराइड युक्त बनी पानी की टंकियों में भी पानी नहीं आने से व ग्राम की नल-जल योजना भी बंद होने से लोग परेशान होते दिख रहे है जब पानी नही मिलने से जिमेदार अधिकारी फ्लोराइड विभाग के राठौड़ से पानी चालू करने के लिए ग्रामीणों ने संपर्क करना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल तक रिसीव करना उचित नहीं समझा जिससे रहवासियों में आक्रोश पनप रहा है। एक ओर बारिश का मौसम है और दूसरी ओर नल-जल योजना होने के बावजूद भी ग्रामीण पेयजल की किल्लत झेल रहे हैं। ग्रामीण अब पेयजल की समस्या हल करने के लिए निजी टैंकरों का सहारा लेकर पानी खरीदने पर मजबूर हैं तो वहीं आर्थिक तौर पर कमजोर लोग टैंकरों का पानी नहीं मंगवा सकते हैं और वे दिनभर पानी जुटाने की जद्दोजहद में हाथों में खाली बर्तन लिए देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर पहुंचकर जब ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए थे, तब उन्होंने सात दिनों में समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी विधायक के निर्देशों की खुली अवहेलना कर रहे हैं।
)