बुरहान बंगड़वाला, खरडू बडी
22 जनवरी 2024 को अयोध्या मैं विराजित हुए रामलाल के साथ जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गांव के राम मंदिर में प्रभु श्री राम जी के साथ सीता माता, लक्ष्मण जी ,लक्ष्मी माता, शिव जी, हनुमानजी की मूर्तियां विधिवत से मंदिर में विराजित की गई।
