कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु पंचायत की मुनादी, लोग नहीं दिखा रहे रुचि गाइडलाइन का पालन भी नहीं

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 केंद्र से लेकर राज्यों तक तथा जिला प्रशासन तक ने नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि कोरोना से सभी बचकर रहे तथा गाइडलाइन का पालन करते हुए पात्र व्यक्ति कोरोना वैक्सीन का डोज अवश्य ले ।मगर इसका असर क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहा है। वैक्सीन के मामले में यह रूचि बीमारी को और अधिक बढ़ाऐगी यह समझना जरूरी माना जा रहा है। आम्बुआ पंचायत द्वारा माइक पर आज मुनादी करा कर लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया जिसका कितना असर होगा एक-दो दिन में पता लग सकेगा।

झाबुआ – अलीराजपुर लाइव कोरोना के प्रारंभ से लेकर अभी तक जनहित में समाचार प्रकाशित करता आ रहा है लोगों से बार-बार अपील की गई इधर बीमारी विकराल रूप धारण कर रही है उधर लोग इसके प्रति उदासीनता दिखा रहे हैं विगत माह से 60 वर्ष के ऊपर वाले महिला पुरुषों को तथा अब 45 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है मगर देखा जा रहा है कि जितनी संख्या में लगना थी उतनी संख्या में लग नहीं पा रही है अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी, आशा, आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता आदि का प्रयास भी इस और काफी दिखाई दे रहा है कुछ लोग स्वयं तथा अपने परिवार एवं अपने समाज को इस ओर से अलग किए हुए हैं उनके तर्क वितर्क कुतर्क लोगों में भ्रांति फैला रहे हैं ऐसे तपको को चिन्हित कर उन्हें समझाईस तथा नहीं समझने पर साम दाम दंड भेद जो भी शासन-प्रशासन को अपनाना पड़े वह करें इसी के मद्देनजर आम्बुआ पंचायत द्वारा आज 7 अप्रैल को पंचायत क्षेत्र के कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र (माइक) के माध्यम से लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा 45 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुषों को वैक्सीन का टीका तत्काल लगवाने की अपील की गई इसका कितना असर पड़ता है यह दो-चार दिनों में पता चलेगा

झाबुआ – अलीराजपुर लाइव की पुनः नागरिकों से अपील करता है कि अपनी तथा अपने परिवार समाज की जान को खतरे में डालने की बजाय वे टीकाकरण एवं कोरोना गाइडलाइन के पालन मे सहयोग करें मास्क पहने तथा एक निश्चित दूरी बनाकर रखें, भीड़ से बचें