एक वक्त… हजारों लोग… और एक ख़ास आयोजन बन गया ऐतिहासिक

1

अलीराजपुर, हमारे प्रतिनिधिः स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर युवा दिवस के तहत आज पूरे प्रदेश के साथ अलीराजपुर जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। शासकीय तथा अशासकीय स्कूलों में यह आयोजन सुबह ठीक 11 बजे से शुरू हुआ। सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में एक ही समय में एक साथ हजारों विद्यार्थियों ने शारीरिक व्यायाम करते हुये सूर्य नमस्कार किया।

जिले का मुख्य कार्यक्रम खेल परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक नागरसिंह चैहान, कलेक्टर शेखर वर्मा, पुलिस अधीक्षक अखिलेश झा, जिला पंचायत सीईओ अमर सिंह बघेल, एसडीएम एमएल कनेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

1 Comment
  1. Vikram sen says

    Well job

Leave A Reply

Your email address will not be published.