मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
प्रदेश शासन तथा केंद्र की सरकार द्वारा गरीबों के लिए मजदूरों तथा कृषकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर सुधारें।
उक्त विचार मध्य प्रदेश के वन पर्यावरण अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने उदयगढ़ विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र कालूवाट तथा सूखा आम्बा फलिया में क्रमशः 55.52 लाख तथा 44.81 लाख की लागत से स्वीकृत निष्कर्ष विस्तार तालाब के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 80 हजार मकान जिले में बन चुके हैं। जिनका नाम नहीं आया है उनका नाम सूची में जोड़ा जाकर लाभ दिलाया जाएगा आज विकास की गंगा भाजपा की सरकार बहा रही है क्षेत्र में कपिलधारा कुए बनाए गए तथा स्टाप डैम, तालाब बनाए गए हैं जिससे कृषक गर्मी में भी मक्का जैसी फसल ले रहे हैं पहले हमारे कृषक वर्षा की फसल के बाद फुर्सत में बैठे रहते थे क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन उन कृषकों को निशुल्क दिए जा रहे हैं जिनके पास ढाई एकड़ जमीन है सरकारी संस्थानों में बगैर ब्याज के ऋण दिया जा रहा है अब जमीन की रजिस्ट्री के बाद दो-तीन दिनों में नामांतरण हो जाता है प्रधानमंत्री ने इसके लिए साइबर तहसीलों का गठन किया है।

Comments are closed.