कोरोना वैक्सीन: दाऊदी बौहरा समाज में हुआ शत-प्रतिशत टीकाकरण

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा@ आम्बुआ

कोरोना महामारी को हराने के लिए शासन प्रशासन स्तर से लेकर आम नागरिक भी प्रयासरत है जिसके लिए चलाए जा रहे टीकाकरण में लगभग हर वर्ग का सहयोग मिलना जरूरी माना जा रहा है आम्बुआ में बोहरा समाज इस अभियान में अग्रणीय बना हुआ है जमात में 18 वर्ष से ऊपर के लगभग सभी को प्रथम तथा दूसरा डोस लग चुका है

हमारे आम्बुआ संवाददाता को समाज के हुसैन नजमी में बताया कि विगत 2 वर्ष से पूरे देश के लोग जिस तरह से कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं शासन प्रशासन जी तोर प्रयास कर रहा है ऐसे में हम सभी समाज के नागरिकों को अपना सहयोग देना चाहिए हमारे दाऊदी बौहरा जमात के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के निर्देशानुसार समाज के वह सभी महिला पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उन सभी को शासन के नियमों का पालन करते हुए कोरोना की वैक्सीन का टीका लगाना चाहिए आम्बुआ स्थित दाऊदी बौहरा जमात के 18 वर्ष से ऊपर के सभी महिला पुरुषों ने पहला तथा दूसरा टीका लगवा लिया है जमात में 100% टीकाकरण हो चुका है जिन 18 वर्ष वाले युवाओं को प्रथम टीका लग गया है वे समय सीमा के अंतर्गत दूसरा टीका भी लगवा रहे हैं हमारे संवाददाता के अनुसार आम्बुआ के दाऊदी बौहरा जमात ने 100% टीकाकरण करा कर एक बेहतरीन मिसाल पेश कर अन्य समाज वालों को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है कि वह भी टीकाकरण कराऐ