आदिवासी अंचल की उपेक्षा पर बिफरे महेश पटेल

- Advertisement -

अलीराजपुर live ” political ” डेस्क ।

images (17)

प्रदेश कांग्रेस की बहुप्रतिक्षित प्रदेश कांग्रेस की कार्य कारिणी की घोषणा होते ही असंतोष शुरु हो गये है अलीराजपुर के कांग्रेस नेता महेश पटेल ने अलीराजपुर live को दिये एक इंटरव्यू मे बताया कि इस सूची मे आदिवासी समाज के नेताओ की घोर उपेक्षा की गयी है पटेल ने कहा कि पश्चिमी मध्यप्रदेश पूरा आदिवासी अंचल है धार – झाबुआ – अलीराजपुर- बड़वानी आदि लेकिन इलाके को तरजीह नही दी गयी है ओर जिसे तरजीह दी गई है वह निष्क्रिय है । पटेल ने कहा कि अगर चुनावी माहोल को देखते हुए कलावती भूरिया को प्रदेश मे महत्वपूर्ण सांगठनिक जिम्मेदारी दी होती तो शायद कांग्रेस के लिऐ बेहद उपयोगी होता । पटेल ने आरोप लगाया कि इस तरह की कार्यकारिणी से आदिवासी समाज कांग्रेस से दूर ही होगा । गौरतलब है कि कांग्रेस ने आज की अपनी सूची मे अनुसूचित जनजाति के नेताओ को कम स्थान दिया है जबकि कांग्रेस इस वर्ग को अपना परंपरागत वोट बैंक मानती आई है ।