अवैध रेत परिवहन कलेक्टर ने ठोंका 95 हजार रूपए का जुर्माना

0

अलीराजपुर डेस्क। जिले में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गत दिनों आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पाए गए वाहनों के विरूद्ध 5 प्रकरण दर्ज किए गए थे। कलेक्टर श्री शेखर वर्मा ने समस्त पांच प्रकरणों में खनिज का बाजार मूल्य का दस गुना कुल 95 हजार रूपए का जुर्माना किया। प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर वर्मा ने पप्पु पिता रतनिया निवासी राजावाट के विरूद्ध अवैध रूप से रेत परिवहन करने के कारण 15 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इसी तरह जानु पिता खुमान निवासी सालखेडा, 15 हजार रूपए का तथा अनिल पिता फारिद निवासी आमझेरा जिला धार 40 हजार रूपए, प्रकाश पिता मालसिहं निवासी बेगड़ी माछलीया को 10 हजार रूपए, इसी तरह रमेश पिता सुभान निवासी राजावाट 15 हजार रूपए जुर्माना आरोपित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.