विधिक साक्षरता एवं महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0

भूपेंद्र नायक@ पिटोल
ग्राम पंचायत पिटोल बडी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल जिला झाबुआ में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में किया गया। ग्राम पंचायत पिटोल बडी में उपस्थित ग्रामीजनों को संबोधित करते हुये श्री देवलिया ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के अभूषण है
उनका सम्मान एवं सुरक्षा हमारा कर्तव्य है एवं संबोधित करते हुये बताया कि संविधान प्रदत्त अधिकारों को प्राप्त करने के लिए कर्तव्यों का निर्वाहन आवश्यक है। क्योंकि एक व्यक्ति का अधिकार किसी अन्य व्यक्ति का कर्तव्य होता है और अधिकार और कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक है। जागरूकता ही अधिकारों को प्राप्त करने की कुजी है निःशुल्क विधिक सहायता, महिला अधिकार, मानव अधिकार, गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा की दो पहिया वाहन पर जरूरी रूप से हेलमेट पहने चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही रखें ताकि वाहन में लगे सुरक्षा के उपकरण एयर बैग सुचारू रूप से काम कर सके व आपकी सुरक्षा कर सके|
साथ ही आप ने नशा मुक्ति पर भी लोगो को जागरूक करते हुए कहा की नशा सड़क पर सुरक्षा घटाने के साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति को भी बढ़ावा देता है अपराध मुक्त सुरक्षित वातावरण के लिए नशा मुक्ति भी जरूरी है| नशे से शरीर के साथ ही धन मान प्रतिष्ठा और परिवार सब का नाश होता है | नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा) योजना-2016 अंतर्गत ग्राम पिटोल बडी के 7 वरिष्ठ नागरिकों श्री सुखनन्दन जी, श्री जगदीश जी नागर, श्री मडिया काका, श्री मांगीलाल जी, श्री हकला भाई गुण्डिया, श्री मंगा काका, श्री सदाशिव नागर को शाल, श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। पंचायत में उपस्थित ग्रामीणजनों को उप निरीक्षक पुलिस यातायात झाबुआ श्री रामसिंह मालवीय ने 32वां सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत यातायात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम पंचायत पिटोल बडी सरपंच श्री काना गुण्डिया ने आभार व्यक्त किया।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र ओझा ने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ सुश्री प्रीति ने छात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे आने के लिये प्रेरित किया। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमती अनिता तोमर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में चलाये जा रहे जागरूकता एवं सहायता योजना की विस्तार से जानकारी देकर छात्राओं को किसी परेशानी एवं प्रताड़ना के संबंध में हौसला बढ़ातें हुये अपराधों के विरूद्ध आवाज उठाने की समझाईस दी। शिविर में अधिवक्ता श्री हरीशचन्द्र खतेडिया ने भी स्कूली छात्राओं को भी संबोधित किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक श्री कमेश बिलवाल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.