झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की संगठनात्मक चुनाव को लेकर बुधवार को दोपहर में अनास नदी के तट स्थित दुधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विषेश बैठक प्रदेश भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मोर्य की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, प्रदेश अजजा मोर्चा के प्रादेषिक महासचिव कल्याणसिंह डामोर, जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चे के अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठो के जिला संयोजकगण, नगर पालिका एवं नगर परिषदों के भाजपा समर्थित अध्यक्ष, मंडी समितियों के भाजपा समर्थित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जनपदों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, जिले के सभी मंडल अध्यक्षो, विपणन सहकारी समिति के भाजपा समर्थित अध्यक्ष सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों ने इस बैठक में सहभागिता की। बैठक में संगठनात्मक निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचेन अधिकारी अमरदीप मोेर्य ने विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए बताया कि इन चुनावों में उर्जावान एवं पार्टी के लिये निष्ठापूर्वक कार्यकरने वाले पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा तथा पूरी पार दर्षिता के साथ संगठन के निर्वाचन सम्पन्न कराये जाएंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष षैलैश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक मे सर्वानुमति से तय किये निर्णय के अनुसार 4,5,6 एवं 7 दिसंबर को जिले के सभी मंडलों में स्थानीय समितियों के निर्वाचन सम्पन्न होगें तथा समितियों के चुनाव में दावे आपत्ती 8 दिसम्बर को प्राप्त किये जावेगें व 9 दिसम्बर को उनका निराकरण होगा। इसी तरह 10 एवं 11 दिसम्बर को जिले के सभी मंडलों के निर्वाचन संपन्न होगे। मंडलों के निर्वाचन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अमरदीप मौर्य द्वारा खवासा मंडल के लिए धनसिंह बारिया, थांदला के लिये विजय चोहान, मेघनगर के लिये अनोखीलाल मेहता, पेटलावद के लिए प्रवीण सुराणा, रायपुरिया के लिये विश्वास सोनी, पारा के लिये दोलत भावसार, रामा के लिए श्यामा ताहेड, राणापुर के लिये राजू डामोर, झाबुआ ग्रामीण के लिये पुरषोत्तम प्रजापति, कल्याणपुरा के लिये विजय नायर तथा नगर मंडल झाबुआ के लिये मनोहर सेठिया को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है
Trending
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल