विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ
मध्यप्रदेश शासन भोपाल विषय ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए झाबुआ अलीराजपुर को केंद्र बनाया जाकर भविष्य में होने वाली ऑनलाइन परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने एवं बैकलॉग भर्ती पूर्ण करने बाबत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि झाबुआ एवं अलीराजपुर क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होकर यहां के लोग दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करते हैं वर्तमान में भी हमारे समाज के लोग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं। यहां के आदिवासी समाज के छात्र.छात्राएं शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा जो कि वर्तमान अधिकतर ऑनलाइन आयोजित होती है मैं सम्मिलित होने हेतु इंदौर एवं उज्जैन जाना पड़ता है जो कि झाबुआ एवं अधिक दूरी पर है यह है कि इंदौर और उज्जैन शहर बहुत बड़े हैं तथा बहुत अधिक क्षेत्रफल में फैले होने के कारण वहां के परीक्षा केंद्र भी कहते हैं इन शहरों में जाना पड़ता है एवं के परीक्षार्थियों के लिए संभव नहीं है जिसके कारण अब तक लगभग 1 लाख बैकलॉग पद खाली पड़े हैं नहीं जिन पर कोई भर्ती अभियान आयोजित नहीं हुआ है यहां है कि झाबुआ जिले में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने हेतु झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज पॉलिटेक्निक कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज तथा केंद्रीय विद्यालय तथा अन्य संस्थाओं में कंप्यूटर लैब के साथ ऑनलाइन परीक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। निवेदन है कि आपके द्वारा जनजाति समाज हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाए जा रहे हैं उसी तरह मैं आपसे विनम्र अनुरोध है जो मांगे हैं जो पूर्ण करने पर यहां के आदिवासी बाहुल्य जनता नवीन सौगात देने की कृपा करें उसके साथ ही 432 विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र झाबुआ अलीराजपुर में हो उसके लिए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर रेलेश सिंगार, पंकज सिंगार, राजाराम मेडा,अर्जुन मेडा, अजय मेडा, राहुल डामोर, रुमाल डामोर, गोविंद मकवाना, धर्मेंद्र वसुनिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.