अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 12 दिसंबर को संपूर्ण देश में सभी न्यायालयों मंे नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस न्यायिक (सिविल) जिला स्थापना, अलीराजपुर मे जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, निगोशिएबिल इंस्टूमेंट एक्ट के अन्तर्गत चेक बाउन्स प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के अंतर्गत नगर पालिका, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग, समस्त बैंकों, मनरेगा अन्य विभागों एवं समस्त प्रकार के प्रकरणों का निराकरण अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा के आधार पर कराया जाएगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला अभिभाषक संघ के सभाकक्ष में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विक्रमसिंह बुले, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 राजेन्द्र देवड़ा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 पुंजिया बारिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल, अध्यक्ष अभिभाषक संघ पद्मसिंह गेहलोत, सचिव चितवन गेहलोत, वरिष्ठ अभिभाषक दशरथ सिंह चंदेल एवं सुरेशचंद्र माहेश्वरी के साथ-साथ समस्त अधिवक्तागण मोजूद रहें।
Trending
- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज चलो अभियान के तहत जानकारी दी
- जनसुनवाई में आई वृद्ध महिला की समस्या का तुरंत समाधान करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
- 5 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके अधीक्षिको के स्थान पर की जाएगी नवीन नियुक्ति
- बोलासा संकुल केंद्र अंतर्गत बीआरसी ने विभिन्न शासकीय स्कूलों का किया निरीक्षण
- लव सेना लबाना समाज की जिला कार्यकारिणी का गठन
- अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई, अनुविभागीय अधिकारी पांडे ने किया सील
- बाबा बगासिया महाराज की समाधि पर दस दिवसीय मेला शुरू हुआ
- तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत
- जल संचय अभियान 2025 के तहत बोरी बंधान किया
- मेघनगर क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि से संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया