सोशल मीडिया के इस्तेमाल मे भी पिछड़ी बीजेपी , कांग्रेस ने मारी बाजी

0

झाबुआ / अलीराजपुर / लाइव डेस्क images (15)

जिस सोशल मीडिया मे छा कर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने ओर यूपीए -2 बदनाम हुआ । उसी सोशल मीडिया के इस्तेमाल मे इस रतलाम लोकसभा उपचुनाव मे कांग्रेस ने बाजी मार ली । कांग्रेस की आईटी सेल बीजेपी की आईटी सेल पर ज्यादा भारी पडी । बात कर डिजिटल इंडिया की करे तो इस समय सोशल मीडिया ” जिसमे फैसबुक / whatsapp/ tweeter आता है उसमे सबसे बडा ” प्लेटफार्म” झाबुआ / अलीराजपुर live का जिसके 50 हजार से अधिक सीधे जुडे एंड्रॉयड यूजस॔ है कांग्रेस लगातार 5 साल बीजेपी पर इस प्लेटफाम॔ के जरिए दागती रही । मगर बीजेपी ने आगे आकर ना तो सवालो का झाबुआ / अलीराजपुर के प्लेटफाम॔ के जरिए कांग्रेस को जवाब देना जरुरी समझा ओर ना ही झाबुआ / अलीराजपुर लाइव के जरिए अपने 5 सवाल कांग्रेस से पूछे ? उल्टा भाजपाई  यह समझते रहे कि झाबुआ / अलीराजपुर लाइव कांग्रेस को सपोर्ट कर रहा है जबकि झाबुआ / अलीराजपुर लाइव के ” वेब न्यूज पोट॔ल” है तो इंटरनेट के जरिए आपरेट होता है टीवी ओर अखबार की तरह ही यह एक समाचार माध्यम है जिसे भारत सरकार ओर एमपी सरकार के जनसंपर्क विभाग की मान्यता होती है ।साथ ही साथ अब जिले के गावो मे भी अब आम युवा एंड्रॉयड का धडल्ले से इस्तेमाल करते है बल्कि अपने आसपास के समूह को घेरकर इस्तेमाल करते है जिससे मानस बनता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.