भाजपा व कांगे्रस दोनो दल कर रहे जीत का दावा

0

electionमतों की गणना आज, किसके सिर बंधेगा विजय का ताज?
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट। रतलाम-झाबुआ संसदीय उपचुनाव के मतो की गणना आज मंगलवार को इस ससंदीय क्षैत्र के तीनो जिला मुख्यालय झाबुआ, रतलाम व अलिराजपुर मे होगी जिसकी घोषणा झाबुआ मुख्यालय पर कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता द्वारा की जाएगी। इस संसदीय उपचुनाव में मतदाताओ ने 21 नवंबर को मतदान कर भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद कर दिया था। मतदान पष्चात से दोनो प्रमुख दलों के प्रत्याक्षी 8 विधानसभा क्षेत्रो में हुए मतदान के आंकड़ो के आधार पर अपनी-अपनी जीत के ठोस दावे कर रहे है जो आज मतगणना के साथ स्पष्ट हो जाएगा कि किसके सिर पर होगा विजय का ताज और किसको मतदाताओं ने दिया नकार।

कांग्रेस जीत के प्रति ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है और अपने जीत के दावे को इस आधार पर ठोस बतध रही है कि 2014 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा को सर्वाधिक बढ़त देने वाले रतलाम शहर, अलीराजपुर, जोबट तथा झाबुआ क्षेत्र मे मतदान प्रतिशत मे भारी गिरावट आई जो कांग्रेस के हित मे रही। वही थांदला व सैलाना क्षेत्र जो कांग्रेस पक्ष के माने जाते है इन दोनो क्षैत्रो मे मतदान का प्रतिशत बढ़ा जो कांग्रेस अपने पक्ष मे होना बता रही है। इसी तरह रतलाम ग्रामीण मे इस बार कांग्रेस अपने पक्ष मे अधिक मतदान होना मान रही है। पेटलावद क्षैत्र जो भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया का क्षेत्र है वहां भी कांग्रेस पेटलावद ब्लास्ट कांड को लेकर अपनी स्थिति सुधरना बताकर अपनी विजय मान रही है। कांग्रेस का यह मानना है कि इस संसदीय क्षेत्र मे लगातार 15 चुनाव फतह कांग्रेस ने किए परंतु मोदी लहर के चलते सोलहवी लोकसभा मे पराजय हुई थी परंतु इस बार मोदी लहर गायब हो गई है और कांग्रेस इस उपचुनाव मे विजय पताका फहराएगी। इधर भाजपा भी अपनी जीत का ठोस दावा कर रही है इस दावे के तहत बढ़ा हुआ मतदान जहां भाजपा अपने पक्ष में बताते हुऐ इसका श्रेय प्रदेष व केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओ को दे रही है। जहां मतदान कम हुआ इसके बारे मे भी भाजपा का कहना है कि नऐ व युवा मतदाताओं का मन जहां भाजपा के पक्ष मे रहा है वही मतदान का प्रतिषत भले ही कम है परंतु उसमे भाजपा का प्रतिशत बढ़ा है। मतदाताओ ने सरकार के पक्ष मे ही मतदान किया है जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी की विजय होगी। सट्टा बाजार की माने तो इस चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र मे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशिायो पर करोड़ो का सट्टे का दाव लगा है जिसमें कांग्रेस विजय की और अग्रसर है। अभी होने वाले परिणाम ही स्पष्ट करेगे की किसका विजय का दावा ठोस रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.