जनजाति क्षेत्र में काले अंग्रेज घूम रहे हैं उनकी और भी दृष्टि डालकर उन्हें भांपने की जरूरत है: श्री कटारा

0

दीपेश प्रजापति@ झाबुआ

आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति विकास मंच झाबुआ नगर टोली द्वारा मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि गोरसिंगजी कटारा जनजाति विकास मंच के विभाग पालक ओर अथिति सोभा बेन कटारा रहे मुख्य अतिथि गोरसिंह कटारा ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन परिचय के साथ कहा कि जनजाति क्षेत्र में काले अंग्रेज घूम रहे हैं उनकी और भी दृष्टि डालकर उन्हें भांपने की जरूरत है,, हमारे जनजाति समाज को ईसाई बनाने का काला खेल दिन रात चल रहा है,, हमारे भाई को हमारे ही सामने दुश्मन बना कर लड़वाने की साजिश चल रही है,हम सभी को बिरसा मुंडा के जीवन को आत्मसात करते हूए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उन वामपंथियों को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है और हमारे जनजाति समाज को विदेशी संस्कृति की गुलामी से आजादी दिलाना है।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी रिति रिवाज, परंपरा , संस्कृति ही हमारी पहचान है,और उसकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

समाज को शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार से भी जोड़कर आर्थिक सम्पन्नता को बढ़ाना है।
कार्यक्रम का संचालन पर्वत मकवाना ने किया और आभार धनसिंग बारिया ने किया
कार्यक्रम में पधारे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंगजी नायक ,शांतिलाल बिलवाल, दोलतजी भावसार,विजयजी चौहान ,जितेंद्र जैन,बबलू सकलेचा, रतन जी डावर, राजाराम जी कटारा ,अलकेश मेड़ा,अरविंद गुंडिया, लक्षमणजी गामड़ ,मुकेश अजनार,राकेश कटारा, अजय डामोर, राजू अजनार,कल्याण डामोर, मनोज अरोड़ा,कीर्ति भावसार,अजय,बहन बसंती बारियाजी संगीता पलासिया,

Leave A Reply

Your email address will not be published.