केवडिया के 14 गावों के आदिवासियों का विस्थापन रोकने के लिए जयस ने तहसीलदार मुजाल्दा को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

0

आरिफ हुसैन,  आजादनगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर कोरेना महामारी के चलते भी दिन ब दिन आदिवासी विरोधी कार्य किये जा रहे है। जिसमे गुजरात के केवडिया (नर्मदा) के 14 गावों के आदिवासीयो को स्टेच्यु आफ यूनिटी एरिया डेवलेमेन्ट एन्ड टूरिज्म गवर्नेंस एक्ट 2019 के तहत केवडिया को विस्थापित किया जा रहा है। जो कि निदंनिय हैं। जिसका भारत देश के समस्त आदिवासी समाज विरोध करता है। इन्हे अपने मुल मातृ-भुमी से विस्थापित न करे। ईसी के तहत जयस-भाबरा व भी.प्र.मु.मोर्चा के बेनर तले माननिय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन आज़ाद नगर तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा को सौपा। तथा मांग की गई कि जल्दी ही निर्णय लेकर आदिवासी समाज के केवडिया आदिवासी को विस्थापित करने पर रोक लगे। जयस से दिनेश नलवाया, मनोज डामोर, अजय डावर, सुरेश गणावा, अजय बामनिया, बसंत अजनार, सज्जनसिह जमरा, भारत हिहोर, तथा भी. प्र. मु. मो. के राष्टीय महासचिव रविंन्द्र वाखला उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.