काली स्कोर्पियो लेकर राशन वितरण कर रहे तीन व्यक्तियों को ग्रामीणों की शिकायत पर लाया गया थाने हो रही पूछताछ
रायपुरिया #लवेश स्वर्णकार
रायपुरिया में तीन लोगो को ग्रामीणों की शिकायत पर थाने पर लाया गया है। दरअसल ये लोग रायपुरिया को उनके समाज के लोगो को राशन का वितरण करने आए थे जिन्होंने पुलिस को बताया कि वो झाबुआ एसडीएम से मोखिक परमिशन होने की बात कह रहे है। हालांकि इनके पास कोई लिखित अनुमति इस तरह के राशन बाटने की नही है।सवाल यह उठ रहे है की बिना अनुमति से इस तरह आकर बिना यहां के स्थानीय प्रशासन को जानकारी दिए बगैर राशन का वितरण करना लोग गलत ठहरा रहे ।ग्रामीणों ने कहा है कि इन तीनो की जांच होना चाहिए तथा इन्होंने क्षेत्र में जहा जहा भी राशन का वितरण किया उनकी जांच होना लाजमी है।
मामले में पुलिस को लोगो ने अपने
1) नाम मोहमद रिजवान
2)समीर सिसगर
3) रिजवान
नाम बताया है सभी निवासी झाबुआ के बता रहे है तथा इनका ट्रस्ट मेघनगर है और वाहन गुजरात पासिंग बता रहे है। अब तक कि पुलिस की तफ्तीश में यह सामने आया है कि यह लोग जिले भर में लोक डाऊन में अपने समाज के निर्धन लोगों को राशन देकर समाज सेवा का कार्य कर रहे है।