डॉ सरफराज खान@उमरकोट
भारत सरकार द्वारा शहरों एव ग्रामो में प्रतिरोधक दवाइयों का वितरण निःशुल्क फलिये ओर कस्बो में किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ मीणा भायल ने कहा कि सम्पूर्ण जिले के हर एक ग्राम में पलायन से आये और जिन्हें सर्दी ,खासी ,बुखार की समस्या है। ऐसे मरीजों को चिह्नित कर होम्योपैथी, आयुर्वेदिक दवाई हर ग्राम के सचिव एव आशाओ के मध्य से विरतण की जा रही है और किस तरह एक दूसरे से दूरी बना कर रखना है वो समझाया जा रहा है । गोपालपुरा ग्राम पंचायत सचिव सागरसींग चौहान एव देवली पंचायत सचिव जग्गू को आयुर्वेद औषधालय उमरकोट के सेक्टर प्रभारी निहालसिंह सिसोदिया एव दूधी आयुर्वेद सहायक एनएल गवली ,नर्स शम्भू ने दवाई दी और कहा जो सर्व प्रथम आप जो पलायन से आए इन्हें चिह्नित कर घर घर जाकर दवाई दे ।हम सभी के घर जाकर जानकारी ले रहे और मुह को मास्क एव रुमाल से ढके बार बार हाथो को साबुन से धोए एक दूसरे से दूरी बना कर रहे। गोपालपुर सचिव से जानकारी हमे हर घर मे। मास्क वितरण निःशुल्क किये है और सभी को अपने आपको किस तरह साफ रखना उसकी जानकारी हमारे सरपंच एव जिला जनपद सदस्य के द्वारा दी गई है। में आशा करता हु यह भयंकर महामारी जल्द ही हमारे देश से जाए वन्द करता हु डॉक्टर पुलिस प्रत्रकारो एव समस्त टीम का जो इतना जोखिम उठाकर सहरानीय कार्य करते है।
)