आजाद बलिदान स्मृति में होने वाले आयोजन परंपरानुसार इस वर्ष भी किए जाएंगे

0

रितेश गुप्ता, थांदला

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति में इस वर्ष भी अष्टम आयोजन अपनी परंपरा बनाए रखेगा। आजाद भूमि परिवार व तहसील पत्रकार के संयुक्त तत्वावधान व रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सहयोग से इस वर्ष तीन अलग-अलग चरणों में किया जोगा।
संपूर्ण बॉडी जांच शिविर
आयोजन के प्रथम चरण में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक संपूर्ण बॉडी की जांच शिविर प्रात: 10 बहजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन चलेगा। इस शिविर में संपूर्ण बॉडी की अति रियायत दर पर की जाएगी। इस शिविर में शरीर की 59 प्रकार के रोगों से संबंधित जांच होगी। इस जांच की रिपोर्ट मुंबई की लैबोरेटरी से आएगी जिसका निदान बड़ौदा रिद्म हार्ट के विशेषज्ञों द्वारा 4 मार्च को होने वाले शिविर में किया जाएगा।
आजाद बलिदान दिवस स्मृति में प्रात: 9 बजे तहसील पत्रकार संघ कार्यालय परिसर स्थित आजाद की प्रतिमा पर क्षेत्र के पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात शिइवर का शुभारंभ किया जाएगा।

एक शाम राष्ट्रीयता के नाम
रात 8 बजे आजाद की लड़ाई के प्रतीक आजाद चौक में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर काव्य पाठ करने वाले कविगण राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत, राजनीति से हटकर काव्य पाठ करेंगे। आमंत्रित कविगणों में श्री रूपसिंह हाड़ा वीर रस जयपुर, अपूर्व शुक्ला वीररस बड़वानी, दर्द शुजालपुरी गीतकार खरगौन, गिरधर अद्भुत हास्य सुमेरगंज, पंकज जोशी वाह-वाह फेम देवास, श्रीमती कीर्ति विशेष कवियत्री चित्तोडग़ढ़ के अलावा श्री सरफराज भारतीय एवं आशीष नागर भी राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत काव्य पाठ करेंगे।
निदान शिविर 3 मार्च को
23 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाले संपूर्ण बॉडी जांच रिपोर्ट व उसके निदान का परामर्श रिदम हार्ट बड़ौदा के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा। आयोजक संस्थाओं द्वारा आमजन से अपील की है कि स्वास्थ्य सेवा व राष्ट्रीयता के इस आयोजन में शामिल होकर झाबुआ की माटी के वीर सपूत अमर शहीद आजाद के प्रइत अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.