अलीराजपुर live के लिऐ ” आंबुआ” से ” ब्रजेश खंडेलवाल” live ..।
राठौड़ बस सर्विस की आलिराजपुर – कठ्ठीवाडा़ की और जा रही थी कि आम्बुआ के पास फुलझरी फलिया के पास मोटर साइकल सवार को बचाने मे आम के झाड़ से टकराई. 18 लोग घायल दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है. दुर्घटना मे घायलो को आम्बुआ प्रा. स्वा. केन्द्र पर प्रारम्भिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल आलिराजपुर रैफर कीया गया.डॉक्टर शुभेन्द्रसिह, डॉ. सविता डावर ने बताया कि कुल अठ्ठारह लोग घायल है.
जिनकी सुची निम्न है. घायलो रायचन्द पिता कुवरसिह, अमनसिह पिता रायचन्द टेमाची, भुरसिह पिताहारलिया कालुवाट, हारलिया पिता नाथु कालुवाट, अमरसिह पिता पारिया पाडोला, कु. ज्यौति पिता गजराज सेजावाडा़,कु. दिव्या पिता गजराज सेजावाडा., योगेस पिता गजराज सेजावाडा.,पातलिया पिता रामसिह बीलवट, अमजद पिताअब्दुल आलिराजपुर,सुनिता पिता गुलसिह रायदा ,बाबुलाल चौहान आलिराजपुर, शंकर स्वामी पिता बद्रीलाल स्वामी, मुन्ना पिता सरफराज कन्डक्टर , वेस्ता पिता इन्दरसिह गीरधा, करमबाई पति ईंदरसिह गीरधा, बीजु पिता नरिया भाबरा, ड्रॉयवर अमजद पिता इकबाल आलिराजपुर, सभी घायलो का इलाज आलिराजपुर सिविल अस्पताल मे चल रहा है. घटना के तुरंत बाद पुलिस थाना प्रभारीरामबाबु शर्मा स्टॉप सहितएवं एस डी एम शैलेन्द्रसिह हनोतिया,तहसीलदार खतेडीया तुरंत घटना स्थल पर पहुँच गये दुर्घटना के बाद ड्रायवर बुरी तरह से स्ट्रींग बाक्स मे फस गया था जिसे आम जनता की काफी मसकत्त के बाद बस के आगे के हिस्से को तोड़कर निकाला गया. घटना की सुचना मिलते ही कलेक्टर शेखर वर्मा, एस पी सौरभ कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर सम्पुर्ण घटनाक्रम का मुआयना कर घायलो को आर्थिक मदद देने की घोषणा की.।