विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार में योग कर विद्यार्थियों योग का महत्व सीखा

0

मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट 
विद्यार्थियों को बचपन से ही देश की योग परम्परा का ज्ञान और अनुभव मिले साथ ही उन्हें जीवन में स्वस्थ्य बने रहने के लिए सूर्य नमस्कार करने का महत्व समझाया जा सके, इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिये स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर 12 जनवरी को प्रदेश भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित ग्राम मदरानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर किया जिसमें कई बच्चो ने सूर्य नमस्कार किया सूर्य नमस्कार रेडियो के भोपाल आकाशवाणी के माध्यम से हुआ जिसका समय प्रातः 9 से 10:30 तक किया तथा सूर्य नमस्कार पश्च्यात स्कूल प्रभारी प्राचार्य रमेश  झाणिया द्वरा स्कूली विघार्थियों को स्वामी विवेकानन्द  का परिचय एवम योग से होने लाभ बताये ओर स्कूली बच्चो ने भी अपनी प्रतिभा बताई , स्कूली विघार्थियों ओर प्रभारी रमेश झणिया, भारतसिंह हरवाल , सुजानसिंग हरवाल ,किशनसिंग चारेल , प्रवीण धाकिया, एवम सभी स्टाफ गण द्वरा युवा दिवस के माध्यम से सूर्यनमस्कार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.