पेटलावद। सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के नारे को चरितार्थ करने व आम जन में शांति एंव सद्भाव का प्रचार करने तथा नकारात्मक ऊर्जा समाप्त कर पुनः सकारत्मक ऊर्जा व विचारो का प्रवाह करने के उद्देश्य से एवं 12 सितम्बर को हुए हादसे मे दिवगत जीव आत्माओ की आत्म शांति के लिए शांति समिति द्वारा 10 अक्टूम्बर से 12 अक्टूम्बर तक तीन दिवसीय पंच कुण्डीय शांति महायज्ञ का अनुष्ठान का आयोजन स्थानीय बस स्टैंड के पीछे एवं श्रद्धांजलि चोक के सामने स्थित भूमि पर किया जा रहा है।
विभिन्न प्रकार से होगे आयोजन….
इस कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार 10 अक्टूंबर को प्रातः 8 बजे से गणपति प्रसन्नार्थ अनुष्ठान के बाद श्रीमद् भागवत गिता के 108 पाठ का हवन, पितृ गायत्री मत्रं एंव महामृत्युंजय का जाप, हवनात्मक नवचण्डी यज्ञ 108 हनुमान चालीसा पाठ के अलावा रात्रि मे सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन एंव 11 अक्टूम्बर रविवार को दिन में हवन एंव रात्रि मे कबीर भजन संध्या के साथ 12 अक्टूम्बर सोमवार को सर्वपितृ अमावस्या के दिन भगवान निलकंठेश्वर महादेव का 108 लीटर दुध सें महाअभिषेक किया जावेगा। एंव यज्ञ की पूर्णाहुति एंव आरती के पश्चात इसी दूध प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा।
निःशुल्क बैठेगे जोडे़
सद्कर्म एवं शांति के उद्देश्य से किये जा रहे इस पंच कुण्डीय महायज्ञ में 15 जोड़े सहभागी बनकर यज्ञ मे आहुति देंगे। समिति कें द्वारा नगर एंव प्राणी समुदाय के हित में किए जा रहे इस आयोजन में बैठने वाले जोड़ांे से किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली गई है।
विद्वान पंडित की उपस्थिति में होगे कार्यक्रम
इन धार्मिक कार्यक्रम व अनुष्ठान को संपादित करने के लिए राजस्थान के प्रतापगढ़ के पंडित एंव आचार्य हरि शुक्ल एंव उनके सहयोगियो के अलावा पेटलावद, रायपुरिया, सांरगी समेत थादंला एवं झाबुआ के पंडितो व ब्राहम्ण की उपस्थिति में यह सभी कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे।
तैयारी अंतिम दौर में …..
नगर मे पहली बार इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एंव आयोजन को लेकर नगर शांति समिति के सदस्यो के द्वारा विभिन्न प्रकार बैठके आयोजित कर समितियां गठित करते हुए, कार्य किए जा रहे हैं। वही समिति के सदस्यों द्वारा प्रचार प्रसार एंव सहयोग के अतिरिक्त घर घर जाकर पीड़ित परिवार को इस अनुष्ठान में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। साथ ही समिति के द्वारा सभी धर्मप्रेमी जनता से इस धार्मिक अनुष्ठान में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील भी की गई है।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन