जनशिक्षक अमरसिंह को शोकाॅज नोटिस

0

bl08cartoon_jpg_1511029fझाबुआ। प्रभारी अधिकारी एमडीएम जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कुन्दनपुर संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कुन्दनपुर विकासखंड रानापुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि इस सत्र मे जनशिक्षक द्वारा शाला का निरीक्षण नहीं किया गया है। निरीक्षण पंजी में कोई टीप नहीं है, शाला में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। भोजन रिकार्ड संधारित नहीं है। संकुल केन्द्र में 20 पैकेट दूध रखा है जिसकी एक्सपायर 24 अक्टूबर 2015 है। शाला में एमडीएम के संबंध में वरिष्ठ को अवगत नहीं कराया गया है। शासन की महत्वपूर्ण योजना की माॅनिटरिंग में लापरवाही के कारण जन शिक्षक, जनशिक्षा केन्द्र कुन्दनपुर अमरसिंह गामड को सीइओ जिपं अर्जुनसिंह डावर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तीन दिवस में उत्तर प्रस्तुत के लिए सूचना पत्र जारी किया है। तथा दूध पैकेट तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए। दूध पैकेट यदि एक्सपायर होने से पूर्व उपयोग नहीं किये गये तो दूध पैकेट की कीमत की वसूली वेतन से की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.