जितेंद्र वाणी@अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाने के अंतर्गत रेत का कारोबार जोरों से चल रहा है जिस ओर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और नहीं खनिज विभाग। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर में रोजाना अवैध रेत से लदे ओवरलोड ड्राले व ट्रेक्टर सैकड़ों की संख्या में बेधड़क निकलते हैं जिससे क्षेत्रों मे दुर्घटनाए होना आम बात हो गई है।चौराहे चर्चा का विषय बनी इस अवैध कारोबार के बारे में प्रशासन के की मिलीभगत है ।वही नानपुर थाने के अंतर्गत कल शाम को ग्राम मयाला डावरी फलिया निवासी फोरिया पिता उनधलिया उम्र 21 वर्ष रेत की ट्राली लेकर जा रहा था कि नदी पर रिवर्स ट्रैक्टर होने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जिससे परिजनों की रो रो कर बुरा हाल है,पीड़ित परिवार को ग्रामीणों ने ढांढस कर समझाईश दी जब कि अभी तक वाहन को नानपुर थाने नही लाया गया।
)