7 दिसम्बर को पुलिस परेड ग्राउण्ड में एसपीसी के वार्षिक उत्सव पर होंगे आयोजन

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क
7 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड अलीराजपुर, कोतवाली थाने के सामने एसपीसी का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दोपहर 11 से 4 बजे तक आयोजित होगा जिसमें सभी 18 स्कूल के प्रिंसिपल एवं एसपीसी नोडल अधिकारी प्रति स्कूल 40 एसपीसी के विद्यार्थी मौजूद रहकर रंगोली प्रतियोगिता प्रत्येक स्कूल से फस्र्ट-सेकंड, थर्ड इस तरह 3 बच्चे शामिल होंगे। चित्रकला प्रतियोगिता इसमें भी प्रत्येक स्कूल से फस्र्ट-सेकंड-थर्ड इस तरह 3 बच्चे शामिल होंगे। वहीं 100 मीटर दौड़ प्रथम, द्तिीय, तृतीय 3 बच्चे शामिल होंगे एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में सभी छात्र एसपीसी छात्र.छात्राएं शामिल होंगी तो सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रत्येक स्कूल से एक सांस्कृतिक प्रस्तुति सामूहिक या व्यक्तिगत भी हो सकती है, प्रत्येक स्कूल को चाहिए कि कम से कम एक प्रस्तुति की तैयारी आवश्यक रूप से करा लें। पुरस्कार वितरण सभी प्रतियोगिता में विजेताओं को। सामग्री वितरण सभी एस पी सी छात्रों को। इसके बाद बूमरैंग प्रशिक्षण मोगली उत्सव- एंग्लो इंडियन विवेक मोंट, के द्वारा तत्पश्चात सभी का भोजन रहेगा। वहीं रंगोली, चित्रकला, 100 मीटर दौड़ में भाग ले रहे विद्यार्थियों को 2 घंटे पूर्व यानी 9 बजे परेड ग्राउंड पर उपस्थित कराना है ताकि कमेटी के द्वारा समय रहते हो कि प्रतियोगिताओं को संपन्न करवा कर समय रहते रिजल्ट दे सकें। सामान्य ज्ञान की परीक्षा के विजेताओं को इस कार्यक्रम के उपरांत किसी अन्य कार्यक्रम के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले प्रिंसिपल तथा एसपीसी नोडल अधिकारियों से अपील की है कि अपने साथ चेक बुक भी लेकर ताकि वार्षिक उत्सव में होने वाले खर्च के बिल आपको प्रदान किए जा सके और आपके द्वारा तत्काल ही उनका चेक दे दिया जाए तथा नई सामग्री नए सत्र में जो सामग्री वितरित की जाएगी उसका भी चेक संबंधित फर्म का दिया जा सके। नए सत्र में सामग्री के रूप में स्टूडेंट बैगए राइटिंग मैटेरियल, मैट्रिक बॉक्स तथा कॉपियों का सेट वितरित किया जाएगा इसके लिए अपने साथ वाहन की व्यवस्था करके लावे। इस कार्यक्रम में विवेक मोन्ट्रोज, एंग्लो इंडियन तथा पॉल ब्रेडन ऑस्ट्रेलिया रहेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई के मोबाइल नंबर 7000652919 पर संपर्क किया जा सकता है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.