गांधी जयंती पर सहयोग गार्डन मे हुआ ऐतिहासिक आयोजन

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” जितेंद्र ( राज ) वाणी 

IMG-20151002-WA0008

म पृ जन अभियान परिषद दवारा चयनित  नवाकुर पृयावरण सहयोग सस्था  ने आज गाधी जयन्ती व पृधान मन्त्री नरेन्द मोदी जी के स्वच्छता अभियान के ऐक वर्ष पुर्ण होने पर सस्था सदस्यो के दवारा सहयोग गार्डन पर स्वच्छता का सदेश देते हुये  पुरे गार्डन मे सफाई अभियान चलाकर गार्डन को स्वच्छ  व साफ सुतरा किया गया दो घटे चले इस अभियान  कार्यकृम मे मुख्य अतिथी जन अभियान परिषद के समन्वयक भुवान सिह  गेहलोत  अतिथी  पत्रकार आशुतोष पचोली जी अध्यक्षता सस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षीत ने की सफाई अभियान मे सस्था सदस्य  मनोज शुक्ला  कैलाश कमेडिया   जानु भाई कोठारी अविनाश वाघेला जितेन्द नरवरिया डा  शकिल  कृष्डकान्त बेडिया  आशतोष दुबे  कशु सराफ  महेन्द टवली  पृकाश मालवी  राजु शाह  विकान्त राठौर  ढोकलसिह  राठौड केन्टीग  आदी  का सहयोग सराहनिय  रहा ।

IMG-20151002-WA0007

नन्ने मुन्ने बच्चौ ने भी सफाई अभियान मे सहयोग किया  तथा  पेटलावद हादसे मे मारे गये निर्दोश नागरिको को श्रदाजली देकर उनकी आत्मा की शान्ती के लिये पाच गायत्री मन्त्र के साथ दो मिनिट मोन रखकर श्रदाजली दी

IMG-20151002-WA0006

सस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षीत ने सस्था सदस्यो को इस दोरान कहा की

IMG-20151002-WA0004

२ अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किये स्वच्छत्ता अभियान का आज दूसरा वर्ष है, आइये आज स्वच्छत्ता दिवस के अवसर पर हम सस्था सदस्यो को  जन हमारे घर मोहल्ले गाँव गाँव शहर शहर जिले प्रदेश में स्वच्छत्ता के लिए आगे आये एवं अपना अमूल्य परिश्रम आज देश की स्वच्छत्ता के लिये प्रदान करें, जिससे हमारा राष्ट्र भी स्वच्छत्ता की और अग्रसर हो सके, एवं हमारा देश भी विदेशो की तरह स्वच्छ हो सके, ये सिर्फ निवेदन है इस अभियान में हाथ से हाथ मिलाने का  न कोई बच्चा न कोई जवान न कोई बूढ़ा जिससे जितनी सफाई हो सके वो उतना सहयोग करे, आप स्वच्छता रखे देश स्वच्छ रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.