32 जिलेटिन की राॅड फेंकी जंगल में पुलिस ने की जब्त

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट
20150928_131433 20150928_105621 12 11सोमवार को खरडुबडी के मालफलिया के लीमखोदरा रोड पर 32 जिलेटीन रोड्स अवैध कारोबारियों ने फेंक दी। जिलेटिन रोड को देखकर ग्रामीणों मे भय पैदा हो गया जिसके बाद खरडूबड़ी के करमसिंह डामोर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली टीआई एसएस भास्करे, एएसआई वसुनिया पारा चोकी प्रभारी आर बघेल प्रधान आरक्षक रुपसिंह भूरिया मोके पर पहुंचे ओर जिलेटिन जप्ती की कार्रवाई की। गोरतलब है कि पेटलावद में 12 सितंबर को हुए ब्लास्ट के बाद जिले में कम से कम आधा दर्जन मामले अवैध रुप से जिलेटीन रोड्स फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं पर पुलिस यह पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है कि इतनी बडी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने वाले आखिर मौत के सौदागर हैं कौन? इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झाबुआ जिले में डेटोनेटर जिलेटिन का अवैध धंधा किस तरह फल फूल चुका था।