झाबुआ। गणेशोत्सव पर्व के अंतिम दिन रविवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रांे से झांकीयां निकलने का क्रम आरंभ हुआ। यह झांकीयां ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं गेलहर बड़ी के पूर्व सरपंच धुमा भाबोर के नेतृत्व में निकाली गई। झांकियो का स्वागत विजय स्तंभ तिराहे पर जिला कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, विजय भाबोर द्वारा किया गया। यह झांकी शहर के जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टैंड, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चोराहा, आजाद चोक, राजवाड़ा चोक होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थल पर रवाना हुई। जुलूस मे बड़ी संख्या मंे ग्रामीणजन डीजे की धुन पर मदमस्त होकर झूमते एवं नृत्य करते चल रहे थे। गुलाल से सड़के पूरी तरह से पट गई। इस अवसर पर लुगदी प्रसादी का भी वितरण आयोजको द्वारा किया गया। इस अवसर पर खुमानभाई, तेरसिंहभाई, अनसिंहभाई ढेबर, जोगड़ियाभाई, भारू मावी, निहालभाई आदि सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Trending
- करजवानी घाट पर हुए हादसे में घायलों से मिलने बोडेली पहुंचे खरत और सामाजिक कार्यकर्ता
- हटाए गए कालीदेवी थाना प्रभारी, लगातार विवादों थे थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर
- ऐतिहासिक भगवान परशुराम महोत्सव और सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार हुआ संपन्न
- ब्राह्मण समाज की मांग – असामाजिक तत्व के खिलाफ की जाए कड़ी कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
- आज शाम शहर में यहाँ पहुँची जीएसटी की सर्वे टीम – जाँच जारी –
- सूरत से आ रहा वाहन झाड़ियों में घुसा
- पुलिस ने अवैध जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया
- लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दूसरे दिन इंदौर की कलाकार ने प्रस्तुति दी
- पहलगाम में हुए हमले के विरोध में मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा
- नाबालिग लड़की की भांजगढ़ी करते दो पक्षों की बीच हुआ विवाद, 8 हिरासत में
Prev Post
Next Post