झाबुआ। गणेशोत्सव पर्व के अंतिम दिन रविवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे से शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रांे से झांकीयां निकलने का क्रम आरंभ हुआ। यह झांकीयां ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं गेलहर बड़ी के पूर्व सरपंच धुमा भाबोर के नेतृत्व में निकाली गई। झांकियो का स्वागत विजय स्तंभ तिराहे पर जिला कांग्रेस के महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, विजय भाबोर द्वारा किया गया। यह झांकी शहर के जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टैंड, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चोराहा, आजाद चोक, राजवाड़ा चोक होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थल पर रवाना हुई। जुलूस मे बड़ी संख्या मंे ग्रामीणजन डीजे की धुन पर मदमस्त होकर झूमते एवं नृत्य करते चल रहे थे। गुलाल से सड़के पूरी तरह से पट गई। इस अवसर पर लुगदी प्रसादी का भी वितरण आयोजको द्वारा किया गया। इस अवसर पर खुमानभाई, तेरसिंहभाई, अनसिंहभाई ढेबर, जोगड़ियाभाई, भारू मावी, निहालभाई आदि सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Trending
- पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया, 28 यूनिट रक्तदान हुआ
- सद्भावना दिवस पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- चारभुजा पैदल यात्री संघ का चंद्रशेखर आजाद नगर में भव्य स्वागत हुआ
- सब्जियों के मिल रहे औने पोने दाम, ग्रामीण सब्जियां फेंकने को मजबूर
- एसडीओपी नीरज नामदेव की सूझबूझ से टला बड़ा विवाद
- झाडू निकालते समय महिला को सांप ने काटा, अस्पताल ले जाते समय महिला ने दम तोड़ा
- मुख्य समारोह में समिति कानाकाकड़ की टीम को पुरस्कृत किया गया
- जिला कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए
- जनपद पंचायत में पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 काे लेकर हुई कार्यशाला, प्रशिक्षण भी दिया
- गोविंद कुंवर की स्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट भेंट किए
Prev Post
Next Post