दक्षता उन्नयन ट्रैकर के माध्यम से दी समझाइश

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजादनगर

चन्द्र शेखर आजाद नगर के ग्राम देवली के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय देवली में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक सीके शर्मा सहायक परियोजना समन्वयक मधुबाला शर्मा जेंडर विकास बाम्बेकर सहायक परियोजना समन्वयक माध्यमिक शिवा वाणी, इएडआर बृजेश परिहार, एपीसी खंड स्त्रोत समन्वयक शैलेंद्र डावर, आजाद नगर ने ग्राम देवली कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आए जिले की कस्तूरबा गांधी अधिक्षिकाओं को जनशिक्षक सय्यद अनवर अली ने ट्रैकर के माध्यम से समझाइश दी गई। मुख्य विषय राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक जेपी सिंधिया द्वारा दक्षता उन्नय्यन 1 से 8 तक जिला शिक्षा केंद्र के अंतर्गत दक्षता उन्नयन के तहत जिले की केजीबीवी हॉस्टल के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वार्डन सहायक वार्डन एवं रेमेडियल शिक्षक बोध शिक्षा समिति के नियुक्त एसएएफ का दक्षता उन्नयन के अंतर्गत नवाचार का प्रशिक्षण कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ग्राम देवली में रखा गया। इस दक्षता कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक पंकज शोनी ने किया।आभार सय्यद अनवर अली और माथुर ने माना खुमानसिंह चौहान उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.